Asus Rog Phone 8: जल्द आ रही है Asus की गेमिंग सीरीज Snapdragon 8 Gen 3 के साथ तहलका मचाने

Asus Rog Phone 8 Launched in India : जी हां दोस्तों आपने बिल्कुल सही सुना Asus जल्द ही अपनी ROG फोन 8 सीरीज लाने वाला है जिसके कुछ लिक्स निकल कर आए हैं कहा जा रहा है कि यह फोन Snapdragon 8 Gen 3 के साथ मार्केट में तहलका मचाने आ रहा है।

भारत में इस सीरीज के दो फोन आने वाले हैं Asus Rog Phone 8 ओर Asus Rog Phone 8 Pro, इस फोन के अंदर पिछले फोन के मुकाबले बहुत से इंप्रूवमेंट किए गए हैं परफॉर्मेंस को लेकर रैम को लेकर और कैमरा को लेकर।

यह नहीं सीरीज नए डिजाइन और बेहतर परफॉर्मेंस के साथ आने वाली है, जो आपके गेमिंग एक्सपीरियंस को और भी ज्यादा कमाल का बनाने वाली है। ये नई सीरीज बेजल लैस डिस्प्ले और लाइट वेट बॉडी के साथ आएगी। 

तो आईए जानते हैं इस फोन के बारे में कि ये फोन भारत में कब तक आने वाले हैं और इनकी भारतीय मार्केट में कितनी कीमत रहने वाली है।

Asus Rog Phone 8 ओर Asus Rog Phone 8 Pro Specification

Asus Rog Phone 8 Specifications
Asus Rog Phone 8 Specifications

एसुस के इस नए फोन में हमें गोरिल्ला ग्लास की विक्टस 2 की प्रोटेक्शन देखने को मिलती है। इसके अलावा इस फोन में हमे 24 GB तक सुपरफास्ट LPDDR5X रैम मिलने वाली है। 

ये दोनो फोन लगभग 1TB स्टोरेज के साथ आएंगे, यह स्टोरेज अब तक की सबसे फास्ट UFS 4.0 स्टोरेज टाइप के साथ आएगा। इसके अलावा इस फोन में हमे हाईपर चार्ज सुपरफास्ट चार्जिंग देखने को मिलने वाली है। 

इसके अलावा इसमें आपको अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलता है। ओर सभी तरह के सेंसर का सपोर्ट भी मिल जाता है।

आइए जानते हैं Asus Rog Phone 8 series की कमाल की स्पेसिफिकेशन –

CategorySpecification
Display6.78-inch Dynamic AMOLED
FHD+ resolution (2,400 x 1,080)
165Hz refresh rate (1-120Hz LTPO)
ProcessorSnapdragon 8 Gen 3
RAM12GB/16GB/24GB LPDDR5X
Storage256GB/512GB/1TB UFS4.0
No microSD card support
Power5,500mAh battery
65W wired charging
15W wireless charging
Charger in box
CamerasRear:
– 50MP wide main sensor (f/1.9, 1/1,56-inch sensor, PDAF, 6-axis hybrid gimbal stabilization)
– 13MP ultrawide (f/2.2)
– 32MP 3x telephoto (f/2.4, 0.7-micron pixel size)Front:
– 32MP wide
SoftwareROG UI / Zen UI
Android 14
2 Android updates
4 years of security updates
IP ratingIP68 certified
BiometricsIn-display fingerprint scanner
Dimensions163.8 x 76.8 x 8.9 mm
Weight225g
ColorsBlack
Dark Grey (standard variant only)

Asus Rog Phone 8 Design

Asus Rog Phone 8 Design
Asus Rog Phone 8 Design

ये बेहतरीन फोन हमे 163.8 x 76.8 x 8.9 mm मेटल फ्रेम के साथ दिखने वाला है, इसके अलावा फोन के साइड में हमे एल्यूमीनियम फ्रेम मिलेगा।

ये फोन 5G के साथ में आइए और इसमें हमे ड्यूल 4G VoLTE का भी सपोर्ट मिलेगा। ये फोन IP68 की रेटिंग के साथ आता है मतलब यह फोन पूरी तरह से वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस फोन है। 

इस फोन को आप लगभग 30 मिनट तक पानी के अंदर चला सकते हैं। Asus Rog Phone 8 के पीछे हमे एल्यूमीनियम फ्रेम में ROG का लोगो भी देखने को मिलेगा जिसमे आपको अलग-अलग RGB लाइट का फंक्शन मिलने वाला है।

Asus Rog Phone 8 Display

Asus Rog Phone 8 Display
Asus Rog Phone 8 Display

बात करें अगर इस फोन के डिस्प्ले की तो इस फोन में आपको LTPO Amoled डिस्प्ले देखने को मिलेगी, यह डिस्प्ले 1 बिलियन कलर्स प्रोड्यूस करती है।

इस फोन में 6.78 इंच की एक बड़ी डिस्प्ले है, ये डिस्प्ले 1080 x 2448 pixels के रेजोल्यूशन पर चलती है। इस डिस्प्ले में आपको HDR 10 का भी सपोर्ट देखने को मिल जाता है।

इसके अलावा इसमें आपको 2500 nits तक की पीक ब्राइटनेस भी मिलती है, इसके अलावा इसमें आपको 165hz का रिफ्रेश रेट भी देखने को मिलने वाला है।

फ़ोन को मजबूत बनाने के लिए इसमें फ्रंट साइड में corning gorilla glass victus 2 की प्रोटेक्शन देखने को मिलने वाली है। इस डिस्प्ले के साथ में गेम्स खेलने को मजा दोगुना होने वाला है।

Asus Rog Phone 8 Processor

Asus Rog Phone 8 Processor & Performance
Asus Rog Phone 8 Processor & Performance

Asus के नए फोन में हमें स्नैप Snapdragon 8 Gen 3 का प्रोसेसर देखने को मिलता है, ये प्रोसेसर अपने आप में ही अब तक का सबसे पावरफुल प्रोसेसर माना जाता है, जो किसी भी तरह की गेमिंग ओर एडिटिंग को आराम से संभाल लेता है।

असल में यह प्रोसेसर सबसे नई टेक्नोलॉजी में बनाया गया है, ये प्रोसेसर 4 नेनो मीटर की टेक्नोलॉजी पे बनाया गया है जिसकी वजह से यह प्रोसेसर काफी पावरफुल और पावर एफिशिएंट है।

इसके अलावा अच्छी गेमिंग करवाने के लिए इस फोन में हमे Adreno 750 नाम का ग्राफिक कार्ड GPU लगाया गया है। यह एक ऑक्टा कोर प्रोसेसर है जिसकी हाई फ्रीक्वेंसी लगभग 3.3 गीगा हर्टज तक जाती है।

Asus Rog Phone 8 Camera

इस फोन में हमे ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने वाला है, जिसमे 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा और 32 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा मिलने वाला है। 

इसके अलावा इस फोन बोहोत से Ai फीचर्स मिलने वाले है जो आपकी फोटोस की क्वालिटी को और भी ज्यादा बढ़ा देगा, इसके अलावा इस कैमरा में आपको HDR का भी सपोर्ट मिलेगा।

बात करें अगर सेल्फी कैमरा की तो इसमें 32 मेगापिक्सल का 2.5 एपर्चर वाला सेल्फी कैमरा मिलने वाला है। इस फोन के बैक कैमरा से आप 8k@24FPS तक की वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे और 4k@60FPS पर वीडियो रिकॉर्ड करने का भी ऑप्शन मिलता है।

सेल्फी कैमरा से आप सिर्फ 1080p पे 30FPS तक की वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

Asus Rog Phone 8 Battery and Charger

इस फोन में आपको एक बड़ी बैटरी देखने को मिलती है यह बैटरी 5500 mAh की एक नॉन रिमूवेबल बैटरी है। यह बैटरी खास तौर पर गेमर्स को टारगेट करके बनाई गई है जिसमे लिक्विड कूलिंग का भी सपोर्ट मिलता है।

ओर इस बैटरी को चार्ज करने लिए फोन के साथ में आपको 65 वाट का फास्ट चार्जर देखने को मिलता है जो की लगभग 30 मिनट के अंदर ही आपके फोन को पूरा चार्ज कर देगा।

Asus Rog Phone 8 Launch Date

Asus Rog Phone 8 Series Product Video

Asus का यह तगड़ा फ़ोन 9, जनवरी 2024 को लांच होने वाला है, इस फ़ोन की लाइव लांच वीडियो इंस्टाग्राम, यूट्यूब और सभी सोशल मीडिया पर आपको मिल जाएगी। यह फ़ोन बेहतरीन फीचर्स के साथ दो वैरिएंट्स में लांच होने वाला है।

Asus Rog Phone 8 Price in India

Asus ROG Phone 8 के बेस वेरिएंट जो है 16GB रैम और 256GB स्टोरेज की भारतीय स्मार्टफोन मार्किट में कीमत लगभग 91,000 रुपये रखी गयी है। वहीँ Asus Phone 8 Pro के 16GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 99,000 रुपये रखी गयी है और 24GB रैम और 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 1,24,000 रुपये रखी गयी है।

इसे भी पढ़ें – Infinix Smart 8 सिर्फ 7000 में 8GB रैम और 50MP कैमरा के साथ बवाल मचाने आ रहा है !

Leave a Comment