Bajaj Chetak Premium के लॉन्च होते ही मच गई तबाही, ले जाइए मात्र इतनी कीमत पर 

Bajaj Chetak Premium 2024 Launched In India : दोस्तों नए साल का सुभ आगमन हो चुका है इसी के साथ में ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी गाड़ियों पर भारी डिस्काउंट, ऑफर दे रही है। इसी बीच बजाज कंपनी ने अपना एक नया स्कूटर बजाज चेतक प्रीमियम को लांच कर दिया है। 

यह स्कूटर बजाज की तरफ से आने वाला एक इलेक्ट्रिकल स्कूटर है जो की शानदार रेंज के साथ आता है। यह बजाज का पहले आने वाला चेतक सीरीज का नया मॉडल है जिसको लोग बहुत पसंद करते थे। 

यह स्कूटर 2 मॉडल में आता है, ओर इन दोनो वेरिएंट अरबन ओर प्रीमियम की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.15 लाख रुपए से लेकर 1.35 लाख रुपए रखी गई है।

जहां पहले से ही इलेट्रिकल मार्केट में ओला और टीवीएस जैसी कंपनी मुकाबला कर रही हैं, अब बजाज का यह नया इलेक्ट्रिकल स्कूटर दोनों कंपनियों को कड़ी टक्कर देने आ रहा है।

तो आईए जानते हैं स्कूटर के कुछ खास फीचर्स के बारे में और जानेंगे की नई साल के मौके पर स्कूटर में और क्या-क्या ऑफर्स देखने को मिल रहे हैं।

Bajaj Chetak Premium 2024 Price and EMI plan 

Bajaj Chetak Premium Price and EMI plan 
Bajaj Chetak Premium Price and EMI plan 

वैसे तो यह स्कूटर आपको 135000 तक एक्स शोरूम देखने को मिलता है लेकिन कंपनी ने स्कूटर के ऊपर कुछ EMI ऑफर्स भी दिए हैं। 

इसके अलावा स्कूटर में एक और वेरिएंट आता है जिसका नाम है “बजाज चेतक अर्बन” इस वेरिएंट की भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में कीमत 115000 रुपय रखी गई है।

अगर आप स्कूटर को EMI पर खरीदना चाहते हैं तो आपको ₹10000 की मिनिमम डाउन पेमेंट करनी होगी और अगले 3 सालों के लिए 9.7 प्रतिशत की ब्याज दर के साथ हर महीने 4214 रुपए की किस्त जमा करनी पड़ेगी।

Bajaj Chetak Premium Feature 

All new Bajaj Chetak Premium 2024

अगर स्कूटर की खूबियों की बात करें तो इस नए Bajaj Chetak Premium 2024 मॉडल के अंदर आपको 5 इंच की एक बड़ी टच स्क्रीन टीएफटी डिस्प्ले दी गई है।

इस डिस्प्ले के अंदर आप फ्यूल इंडिकेटर, स्पीड इंडिकेटर, गूगल मैप, लेफ्ट टर्न राइट टर्न नेविगेशन, कॉल मैनेजमेंट और म्यूजिक मेंजमेंट का भी लुफ्त उठा सकते हैं।

FeatureDescription
Body TypeElectric Bikes
Internet ConnectivityYes
StartingRemote Start, Push Button Start
Seat TypeSingle
Display5 Inch, TFT
Pass SwitchYes
Mobile ApplicationYes
SpeedometerDigital
Charging PointYes
Trip MeterDigital
Gradeability22.8%
ClockYes
Low Battery IndicatorYes
Passenger FootrestYes
Carry HookYes
Underseat Storage18 L
Charger Output800 W
OdometerDigital
NavigationYes
DRLsYes

इसके अलावा इसमें रिवर्स ऑप्शन और जिओ लोकेशन मोड जैसे बोहोत से फीचर्स दिए गए हैं।

Bajaj Chetak Premium Engine

Bajaj Chetak Premium Launched In India
Bajaj Chetak Premium Launched In India

बजाज के इस नए स्कूटर में हमें इलेक्ट्रिकल मोटर देखने को मिलती हैं, स्कूटर को पावर देने के लिए 4200 वोट की मोटर लगी हुई है। यह मोटर 4 किलोवाट की पावर बनती है। इसी के साथ यह स्कूटर आपको लगभग 127 किलोमीटर की रेंज निकाल कर दे देता है।

Bajaj Chetak Premium स्कूटर में आगे की तरफ डिस्क ब्रेक देखने को मिलती है और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है।

Bajaj Chetak Premium speed and battery

बजाज चेतक प्रीमियम के पीछे बार की तरह ही 4 किलोवाट आवर की मोटर देखने को मिलती है जिसकी सर्टिफाइड रेंज लगभग 127 किलोमीटर है सिंगल चार्ज पे।

वहीं इस स्कूटर की मैक्सिमम स्पीड हमे 73 किलोमीटर प्रति घंटे की देखने को मिलती है। Bajaj Chetak प्रीमियम साथ आपको 800 वाट का चार्जर मिलता है इसकी मदद से इस स्कूटर को आप घर पर ही आसानी से चार्ज कर पाएंगे।

इस स्कूटर को पूरा चार्ज होने में लगभग 4 से 5 घाटे कहते हैं लेकिन, बजाज ने यह कहा है की मात्र 30 मिनट चार्ज करने पर आप इस स्कूटर से 15 से 20 सफर कर पाएंगे।

Bajaj Chetak Premium Rivals 

बजाज के इस नए स्कूटर का मुकाबला भारत में मशहूर कंपनी OLA से होने वाला है। ओला की पहले ही Ola S1 ओर Ola S1 Pro मार्केट में धूम मचा रही हैं। 

अब देखने यह होगा की दोनो में से कोन कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर की फील्ड में बाजी मरती है

ये भी पढ़ें – Honda Activa Offer: सिर्फ 5999 रूपए में मिल रही है Honda Activa, जल्द करें

Leave a Comment