BSNL 5G Launch Date: भारत की एक मात्र सरकारी कंपनी भारतीय संचार निगम लिमिटेड ( BSNL ) जल्द ही भारत में jio ओर airtel की तरह 5g नेटवर्क्स को लॉन्च करने वाली है।
अब तक 5G के मामले में एयरटेल और जिओ का ही बोलबाला था, केंद्रीय तकनीक मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव ने हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान बताया है की BSNL जल्द भी भारतीय टेलीकॉम मार्केट में 5G नेटवर्क को लॉन्च करने वाली है। ओर जल्द ही यह सर्विस आम नागरिकों तक मुहैया करवाई जायेगी।
Jio ओर airtel जैसी बड़ी कंपनियां अभी तक लोगों को फ्री में 5G सर्विस प्रदान कर रही हैं ओर देश के कई इलाकों जैसी की Mumbai, Kolkata, ओर Delhi जैसे शहरों में पूरी तरह से 5G लॉन्च कर दिया गया है।
इसी बीच लोग ये बोल रहे हैं की न जाने कब BSNL भी 5G नेटवर्क लेके आएगा, क्योंकि BSNL की अब तक कोई 4G सर्विस भी मार्केट में उपलब्ध नहीं है। इसी बीच नकनीकी मंत्री का यह ऐलान लोगों को अपनी ओर खींच रहा है।
तोह आइए जानते हैं आखिर कब तक हम BSNL 5G देखने को मिलने वाला है और इसकी कीमत कितनी रहने वाली है।
इस वजह से BSNL 5G लॉन्च करेगा
जैसा कि आपको पता ही है कि भारत में पहले से ही जियो और एयरटेल अपनी 5G सर्विस लोगों को फ्री में दे रहे हैं। इससे बात यह हो रही है की सरकारी कंपनी बीएसएनएल को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है क्योंकि लोग बीएसएनल से अपनी सिम को ट्रांसफर करके जियो या एयरटेल में जा रहे हैं।
एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2023 में BSNL कंपनी के करीब 63600 सब्सक्राइबर काम हो गए है, जो अपने आप में ही काफी बड़ा नंबर है। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी ( TRAI ) के अनुसार अगर कंपनी के सब्सक्राइबर ऐसे ही कम होते रहे तो यह बीएसएनएल के लिए बोहोत बुरी खबर होगी।
लेकिन BSNL ऐसा नहीं होने देना चाहती है इसीलिए BSNL भी जल्द ही अपने सब्सक्राइबर को बढ़ाने के लिए 5G सर्विस को भारत में लॉन्च करने जा रही है।
BSNL 5G Launch Date
तकनीकी मंत्री अश्वनी वैष्णव द्वारा दी गई स्टेटमेंट के अनुसार बीएसएनएल अभी 4g नेटवर्क को पूरे भारत में फैलाने की कोशिश में जुट गई है। इस साल यानी की 2024 ने BSNL का पूरा फोकस अपनी 4g सर्विस को ऑल इंडिया में फैलाना होगा।
ऐसा करने के लिए BSNL कंपनी इस साल लगभग 1,00,000 बेस ट्रांसमीटर लगाने वाली है। इसमें से अब तक 2000 से ज्यादा ट्रांसमीटर लगाए भी जा चुके हैं। ओर इन ट्रांसमीटर लगाने के बाद बीएसएनएल तुरंत 5g नेटवर्क्स को रोलआउट करने में जुट जायेगी।
कंपनी के मुताबिक BSNL 5G साल 2025 में लॉन्च किया जाएगा, इस जानकारी से लोगों में काफी उत्साह है।
BSNL 5G की कीमत कितनी है ?
फिलहाल BSNL अभी अपने 4g नेटवर्क्स को पूरी भारत में फैलाने पर जुटी हुई है और 2025 तक 5g को लॉन्च कर सकती है ऐसे में कंपनी द्वारा अपने 5g प्लान की कीमत को लेकर कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है।
हालांकि भारत में Jio ओर Airtel द्वारा भी अभी 5g प्लान की कीमतों को पेश नहीं किया गया है, दोनो कंपनियां फिलहाल पूरे भारत में 5g नेटवर्क फ्री में दे रही हैं। ऐसे में देखना ये होगा की तीनों कंपनियां किस कीमत पर 5g प्लान लॉन्च करेंगी।
इसे भी पढ़ें – चीन बना रहा है दुनिआ का सबसे तेज इंटरनेट ! सर्विस लांच करने का दावा किया है